राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ का एक जवान जम्मू कश्मीर में शहीद हो गया है। बताया जा रहा है कि मानपुर थाना क्षेत्र के जबकसा निवासी दीनदयाल भूआर्य की सड़क हादसे में मौत हो गई है। जवान जम्मू कश्मीर में एसएसबी में पदस्थ था। जानकारी के अनुसार जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक की अगुआई कर रही एस्कार्ट जीप सामने से आ रही पंजाब रोडवेज की बस से टकरा गई।जिसमें दीनदयाल की मौत हो गई जबकि गाड़ी में बैठे तीन अन्य जवान गंभीर रुप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि जवान की हाल ही में शादी हुई थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आज मंगलवार को जवान शव उनके पैतृक गृह पहुंचेगा।