बिलासपुर. नशीली दवाओं के जखीरे के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के पास से 2400 नग रैक्सोजेसिक इंजेक्शन बरामद हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मिनी बस्ती में आरोपी अविनाश निषाद और पप्पू श्रीवास नशीली दवाओं की बिक्री कर रहे थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा. आरोपियों के पास से पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ ही 8600 रुपए नगद और 2 मोबाइल जब्त कर लिया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ़्तारी के बाद आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है.