आधी रात के बाद बोले अफसर अब सतपुड़ा की आग कंट्रोल में

भोपा..भोपाल स्थित प्रदेश सरकार के सतपुड़ा भवन में लगी आग पर देर रात तक काबू पाने की कोशिश होती रही। – Dainik Bhaskar
भोपाल स्थित प्रदेश सरकार के सतपुड़ा भवन में लगी आग पर देर रात तक काबू पाने की कोशिश होती रही।
भोपाल में मध्यप्रदेश सरकार के सतपुड़ा भवन में सोमवार शाम लगी आग रात 2 बजे तक भी नहीं बुझाई जा सकी। हालांकि प्रशासन का कहना है कि स्थिति काबू में है। जल्द ही आग पूरी तरह बुझा ली जाएगी। सोमवार दोपहर करीब 4 बजे आग लगी थी। यह तीसरी मंजिल से शुरू हुई और छठी मंजिल तक पहुंच गई।

आधी रात को भी बिल्डिंग से लपटें और धुआं उठता दिख रहा है। आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल के करीब 50 वाहन, पानी के करीब 300 टैंकर मौजूद है। इधर इंदौर से ऊंची इमारतों में आग से निपटने में सक्षम दो एफबी (दमकलकर्मियों के साथ) भी सतपुड़ा भवन पहुंचने की खबर आई।

See also  शांति व सौहार्द का मार्ग प्रशस्त करना है तो सबको सनातन धर्म की ही शरण में आना पड़ेगाः योगी

सरकार का अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी और एसी के कंप्रेसर में ब्लास्ट होने से फैलती गई। पूरे ऑफिस में 30 से ज्यादा एसी कंप्रेसर में ब्लास्ट हुए हैं। मुख्यमंत्री ने आग लगने के कारणों की जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी बनाई है। वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया।

इससे पहले आग बुझाने की कोशिशें नाकाम होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से एयरफोर्स की मदद मांगी। बताया गया कि रात में ही AN 32 विमान और MI-15 हेलिकॉप्टर यहां पहुंचेंगे, जो आग बुझाने में मदद करेंगे। हालांकि रात 2 बजे तक हेलिकॉप्टर नहीं पहुंचे। CM ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी फोन पर चर्चा कर उन्हें जानकारी दी और जरूरी मदद की मांग की।
भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि आग ऊपर की मंजिलों में थी और वहां पर ज्वलनशील सामग्री थी, इसलिए इतना समय लग गया। अभी तक स्थिति नियंत्रण में दिख रही है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा। भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा का दावा है कि स्थिति कंट्रोल में है।

See also  हवाई सफर में रिकॉर्ड उछाल! यूपी में यात्रियों की संख्या में 14.6% और कार्गो ट्रैफिक में 19.1% बढ़ोतरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *