केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से बातचीत के बाद बनी सहमति

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से बातचीत के बाद बनी सहमति:यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलाने मप्र को 126 करोड़ रुपए देगा केंद्र

भोपाल
यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा इन्सीनरेटर में जलाकर नष्ट किया जाएगा। इस पर केंद्र और राज्य सरकार के बीच सहमति बन गई है। सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में इस संबंध में बैठक हुई। इसमें तय हुआ कि कचरा जलाने के लिए जल्द तीन अलग-अलग ट्रायल रन किए जाएंगे। इसमें 135 किलोग्राम, 180 किलोग्राम और 270 किलोग्राम कचरे को बारी-बारी से इन्सीनरेटर में 72 घंटे तक जलाया जाएगा

जो भी ट्रायल सफल होगा, उसके आधार पर कचरा नष्ट करने की समय-सीमा तय कर दी जाएगी। पूरा कचरा नष्ट करने पर 126 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह केंद्र सरकार वहन करेगी। यूनियन कार्बाइड परिसर में वर्तमान में 337 मीट्रिक टन रासायनिक कचरा मौजूद है, जिसे जलाकर नष्ट किया जाना है। ट्रायल रन कब से शुरू होगे, इसका फैसला जुलाई माह में लिया जाएगा।

See also  जम्मू-कश्मीर के कट्टर अलगाववादी नेता अब्दुल गनी बट नहीं रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *