दलालों से पंगा लेना महंगा पड़ा… भोपाल आरटीओ में अफसरों की दलाली पर जांच, RTO-ARTO अटैच….

भोपाल 25 जून

भोपाल क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय भ्रष्टाचार के आरोपों के घिर गया है। एआरटीओ अनपा खान के कथित वसूली के दस्तावेजों के आधार पर भ्रष्टाचार के मामले में परिवहन आयुक्त एसके झा के आदेश पर भोपाल आरटीओ संजय तिवारी और एआरटीओ अनपा खान को भोपाल आरटीओ से हटाया गया है।
मेम की जांच डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्रर करेंगे जो दस दिन में रिपोर्ट देंगे। रंजना कुशवाह को प्रभारी RTO बनाया गया है।

See also  एक्सिस बैंक बन सकता है सबसे बड़ा यूपीआई पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर