नासा ने सौर मंडल के बाहर ग्रह पर पानी खोजा

नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप ने हमारे सौर मंडल के बाहर एक और एक्सोप्लैनेट खोजा है। एस्ट्रोनॉमर्स को इसके एटमॉस्फियर में वॉटर वेपर (भाप) और गैस मिली है। इसका मतलब ये हुआ कि इस ग्रह पर पानी है। इस ग्रह का नाम WASP-18b रखा गया है। ये पृथ्वी से 400 प्रकाश वर्ष दूर है।
ग्रह को 2009 में नासा के ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट (TESS), हब्बल और स्पिट्जर टेलिस्कोप की मदद से खोज लिया गया था। अब जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप की मदद से इस पर पानी मिला है। ये बृहस्पति (जुपिटर) की तुलना में 10 गुना ज्यादा बड़ा दिखाई देता है। यहां एक साल 23 घंटे के बराबर है।
तापमान करीब 2,700 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया
इसे अल्ट्रा हॉट गैस जायंट कहा जा रहा है। क्योंकि WASP-18b पर तापमान करीब 2,700 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है। साइंटिस्ट्स के मुताबिक, इस वजह से ही पानी भाप बना और एटमॉस्फियर में फैल गया। नासा ने बताया कि ग्रह हमेशा अपने तारे के सामने रहता

See also  प्रदूषण की चिंताजनक स्थिति के बीच एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई, सरकार को फटकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *