नीतीश बोले-एक साथ लड़ने पर सहमति बनी

सभी विपक्षी पर्टियों की अगली बैठक जल्द होगी, इसमें तय होगा कौन कहां से लड़ेगा

पटना

पटना में विपक्षी पार्टियों की पहली बैठक शुक्रवार को खत्म हो गई है। मुख्यमंत्री आवास 1 अणे मार्ग में ढाई घंटे चली बैठक में 15 पार्टियों के नेता मौजूद रहे। बैठक में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाने और नीतीश को UPA का संयोजक बनाने पर चर्चा हुई। विपक्षी एकता की दूसरी बैठक शिमला में होगी, जिसमें दो दिन मंथन होगा।

पार्टियों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। नीतीश कुमार ने कहा कि अच्छी मुलाकात हुई। एक साथ चलने की बात हुई है। एक साथ चुनाव लड़ने की सहमति बन गई है। अगली मीटिंग सब पार्टियों की एक और जल्द की जाएगी। इस मीटिंग में अंतिम रूप दिया जाएगा, कौन कहां से, कैसे लड़ेगा।

हालांकि कॉन्फ्रेंस से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान सिंह और आप प्रवक्ता राघव चड्‌ढा निकल गए हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी चले गए।

See also  बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में नए खुलासे

शुरुआत में जो जानकारियां निकलकर आई हैं, उनके अनुसार नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने धारा 370 हटाने पर आम आदमी पार्टी के रुख पर आश्चर्य जताया है। वहीं, सभी दलों ने केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल का समर्थन करने के लिए कांग्रेस से कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *