पूर्व आर्मी चीफ बोले- मणिपुर मामले में पीएम-गृहमंत्री दखल दें

:रिटायर्ड आर्मी अफसर ने हालात सीरिया जैसे बताए; राज्य में पुलिस यूनिफॉर्म में घुस सकते हैं लोग

इंफाल
इंफाल में शुक्रवार को एक रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट के गोदाम में आग लगा दी गई। वहीं, मणिपुर के मंत्री नेमचा किंगपेन के घर में आग लगने के बाद सिर्फ मलबा रह गया है। – Dainik Bhaskar
इंफाल में शुक्रवार को एक रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट के गोदाम में आग लगा दी गई। वहीं, मणिपुर के मंत्री नेमचा किंगपेन के घर में आग लगने के बाद सिर्फ मलबा रह गया है।
मणिपुर में 3 मई से चल रही हिंसा के बीच पूर्व आर्मी चीफ वीपी मलिक ने पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दखल देने की अपील की है। दरअसल, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एल निशिकांत सिंह ने गुरुवार सुबह ट्वीट करके राज्य के हालात सीरिया-लेबनान जैसे बताए थे। इसी को लेकर वीपी मलिक ने ऐसा बयान दिया

लेफ्टिनेंट जनरल ने लिखा- ‘मैं मणिपुर का एक साधारण भारतीय हूं, जो सेवानिवृत्त जीवन जी रहा है। राज्य अब स्टेटलेस है। जिंदगी और संपत्ति को कोई भी, कभी भी खत्म कर सकता है। जैसे लीबिया, लेबनान, नाइजीरिया, सीरिया में होता है। ऐसा लगता है कि मणिपुर को अपनी ही आग में जलने के लिए छोड़ दिया गया है। क्या कोई सुन रहा है?’
इस पर चिंता जाहिर करते हुए वीपी मलिक ने कहा कि एक सैन्य अधिकारी का ऐसा कहना बहुत दुख की बात है। राज्य के हालात पर सरकार के टॉप लेवल को तुरंत ध्यान देना चाहिए।
मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच आरक्षण को लेकर चल रही जातीय हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी। इसी बीच इंटेलिजेंस ने दावा किया है कि कुछ लोग पुलिस की वर्दी में राज्य में दाखिल हो सकते हैं। इन लोगों ने एक दर्जी को वर्दी सिलने का ऑर्डर दिया

See also  UNGA में भारत का बड़ा हमला: पाकिस्तान को ठहराया अफगान बच्चों की हत्या का दोषी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *