मनोज मुंतशिर पर फिर बरसे मुकेश खन्ना

कहा- मनोज ने हनुमान से टपोरी भाषा बुलवाई, क्या बजरंग बली ऐसे बात करते थे

आदिपुरुष के मेकर्स के खिलाफ लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। मुकेश खन्ना ने मनोज मुंतशिर और ओम राउत पर फिर निशाना साधा है। मुकेश ने कहा कि हनुमान जी भगवान नहीं हैं ये सभी को पता है, उन्हें तो अमर होने का वरदान मिला है। वे आज भी जिंदा हैं।

मुकेश ने कहा कि हनुमान जी से बड़ा भक्त और सेवक आज तक कोई नहीं हुआ है, इसी वजह से उनकी पूजा होती है। दरअसल फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर ने कहा कि हनुमान जी भगवान नहीं थे, लेकिन फिल्म में उन्हें भगवान की तरह दिखाया गया है।

मनोज के इसी स्टेटमेंट का मुकेश ने जवाब दिया था। मुकेश ने कहा कि हनुमान जी को भगवान मत दिखाओ लेकिन उनसे टपोरी भाषा भी मत बुलवाओ।

पहले मनोज मुंतशिर का हनुमान जी को लेकर स्टेटमेंट पढ़िए..
आज तक को दिए एक इंटरव्यू में मनोज ने कहा, ‘बजरंगबली श्रीराम की तरह दार्शनिक बातें नहीं करते थे। बजरंगबली भगवान नहीं, भक्त थे। हमने उनको बाद में उनकी भक्ति देखकर भगवान बनाया है।

See also  दमघोंटू हुई हवा: प्रदूषण ने बढ़ाई सांसों की मुश्किल, गंभीर श्रेणी के करीब AQI

जब आप फिल्म देखेंगे तो आपको कोई शिकायत नहीं होगी। आपको महसूस होगा कि हनुमान का किरदार बच्चे जैसा था। वो ताकतवर थे, इंटेलिजेंट थे, पर जब वो बात करते थे तो बच्चे की तरह बात करते थे। हमने उनके कैरेक्टर को भी इसी तरह अप्रोच किया था।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *