अंबिकापुर जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत पाकजाम गांव में आपसी पैसों के विवाद ने एक बड़ा दुखद रूप ले लिया। यहां छोटे भाई ने मामूली विवाद के चलते अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान ईश्वर के रूप में हुई है जबकि आरोपी छोटा भाई संजय फरार बताया जा रहा है।
पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार मृतक ईश्वर ने हाल ही में खेती के लिए बैंक से 10 हजार रुपए निकाले थे। इस राशि को लेकर उसका छोटा भाई संजय पैसों के बंटवारे और हिसाब को लेकर विवाद करने लगा। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों भाइयों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।
इसी दौरान संजय ने घर में चूल्हे पर जल रही लकड़ी उठाकर ईश्वर पर हमला कर दिया। लकड़ी के वार से ईश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही बेसुध होकर गिर पड़ा। परिवार के लोगों ने तत्काल उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने ईश्वर को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही दरिमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।