ये बात सभी मानेंगे कि भारतीयों को जुगाड़ में कोई मात नहीं दे सकता। जब बात चाय के लिए हो तो लोग किसी भी हद तक चले जाते हैं। क्योंकि चाय के लिए भारतीयों के प्रेम की कोई सीमा नहीं है।
चाय पीने के लिए दो लड़कों ने ऐसा जुगाड़ लगाया, जिसे देख आप हैरत में पड़ जाएंगे। उनके अकाउंट में जीरो बैलेंस था, फिर उन्होंने एटीएम से ‘पैसे’ निकालकर दो कप चाय का जुगाड़ कर ही लिया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़के पैसे निकालने के लिए एटीएम में जाते हैं, लेकिन उनके अकाउंट में पैसे नहीं होते। वीडियो में दिखाया गया है कि उनके बैंक बैलेंस शून्य होता है। इसके बाद एटीएम से पैसे निकालने के लिए उन्होंने ऐसा जुगाड़ लगाया, जिसे देख आपका दिमाग घूम जाएगा।
आगे वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों लड़कें एटीएम से बार-बार रसीदें निकालते हैं और इन्हें ही इकट्ठा करते हैं। वो एक पॉलिथीन में ढेर सारी स्लिक जमा कर लेते हैं और फिर इसे एक कबाड़ी की दुकान में जाकर बेच देते हैं। यहां से उन्हें 20 रुपये मिलते हैं और कुछ इस तरह वह दो कप चाय के पैसे जुटाने में कामयाब हो जाते हैं।
Ye technique india se bahar nahi jaani chahiye . 😭 pic.twitter.com/tqREmxj6Bq
— Hunटरर ♂ (@nickhunterr) February 17, 2024
वीडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट्स
सोशल मीडिया पर दोनों लड़कों के जुगाड़ का अनोखा वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो देख कमेंट करते हुए लिखा, “तेजस्वी नौजवान है इस देश के। देश का भला जरूर होगा।” वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “इन युवाओं ने आत्मनिर्भर भारत अभियान को कुछ ज्यादा ही गंभीरता से ले लिया।” एक और यूजर ने कहा, “बैंक वाले भी पूरे रोल का वसूल करेंगे। एक बार खाते में पैसे तो आने दो, जितनी बार स्वैप किया कार्ड, उतनी चाय आ जाएगी पूरे स्टाफ की।”