अजीत जोगी ने दर्ज कराया एक करोड़ का मानहानि, समाज से बहिष्कृत का मामला 

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व सीएम अजीत जोगी को गैर आदिवासी बताने वाले नेता धन सिंह कंवर के खिलाफ मोर्च खोल दिया है , उन्होंने शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय पेंड्रा रोड में धन सिंह कंवर के ऊपर एक करोड़ रुपए के मानहानि का प्रकरण अदालत में दर्ज कराया है. 
इस दौरान अजीत जोगी ने कहा कि गुरुग्राम के रहने वाले धन सिंह कंवर ने बीते 30 अगस्त 2019 को सोशल मीडिया में और पत्रकारों के सामने यह बताया था कि वीरपाल सिंह पैकरा की अध्यक्षता में बेलपत में कंवर समाज की बैठक आयोजित कर समाज से उनका बहिष्कार किया गया है. 

बिना सामाजिक बैठक के बहिष्कार
जोगी  अजीत जोगी ने कहा कि ‘इससे मेरी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है.’ उन्होंने कहा कि न तो उस दिन कोई मीटिंग हुई थी और ना ही वीरपाल सिंह पैकरा ने उसकी अध्यक्षता की थी. अजीत जोगी ने कहा कि “समाज ने मेरा बहिष्कार नहीं किया है, लेकिन मेरी जो अवमानना हुई है उसी का परिवाद दायर करने के लिए और अपना कथन न्यायालय के सामने रखने के लिए मैं कोर्ट में उपस्थित हुआ हूं.”

Join WhatsApp

Join Now