1 लीटर दूध को 85 स्कूली बच्चों को पिलाया

सोनभद्र(एजेन्सी)। उत्तर प्रदेश सरकार मिल डे मील के नाम पर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को बेहतर पोषण देने का दावा करे लेकिन हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है। सोनभद्र के एक सरकारी स्कूल में ऐसी घटना सामने आई है जिसे जानकर चौंकना लाजमी है। सोनभद्र के कोटागांव के सलईबनवा प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील के दौरान 1 लीटर दूध 85 बच्चों को बांटने का मामला सामने आया है। यह कारनामा एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाने के बाद किया गया। इस स्कूल में 171 छात्रों का रजिस्ट्रेशन है, वहीं जिस दिन यह घटनाक्रम हुआ उस दिन 81 छात्र स्कूल में उपस्थित थे। मिड डे मील के नाम पर यहां सिर्फ 1 लीटर दूध की थैली दी गई। जिसे 85 बच्चों को बांटने के लिए उसमें एक बाल्टी पानी मिला दिया गया।
यह मामला उजागर होने के बाद सोनभद्र का शिक्षा विभाग हरकत में आया। सहायक शिक्षा अधिकारी ने इस मामले को लेकर कहा कि वह मामले की जांच कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ‘मुझे बताया गया था कि दूध उपलब्ध नहीं है। इसके बाद जिम्मेदारों द्वारा उन्हें दूध में बेलेंस क्वांटिटी में पानी मिलाने को कहा गया था। मुझे यह भी कहा गया कि शिक्षक और दूध लेने गए थे लेकिन इस दौरान ही तस्वीरें क्लिक कर ली गईं और उन्हें बांट दिया गया।’

Join WhatsApp

Join Now