Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ को बड़ी राहत देने वाली खबर मिल रही है. कोरबा का कोरोना मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गया है, उसे डिस्चार्ज किया जा रहा है. प्रदेश में यह 9वां पॉजिटिव मरीज है जो ठीक हुआ है. यह युवक यूके की यात्रा कर कोरबा लौटा था. इसकी पुष्टि एम्स अधीक्षक करण पिपरे ने की है. अब सिर्फ कटघोरा का 16 साल का जमाती कोरोना पॉजिटिव मरीज ही बच गया हैं, जिसके भी जल्द ठीक होने की उम्मीद है.
अभी सूचना प्राप्त हुई है कि कोरबा निवासी एक और #COVID-19 पॉजिटिव मरीज का पूर्णतः इलाज होने के बाद उसे अस्पताल द्वारा डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अब तक 10 में से 9 मरीज इलाज करवाकर घर जा चुके हैं।
देश जीतेगा
कोरोना हारेगा— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 6, 2020
9th COVID19 patient (total of 10 COVI19 patients) in Chhattisgarh has also now fully recovered. So now there is only 1 person in Chhattisgarh who has COVID19 and he is being looked after by a team of expert doctors, all other patients have been cured: Chhattisgarh Health Minister pic.twitter.com/Q1njqexPQK
— ANI (@ANI) April 6, 2020
