एक और कोरोना मरीज हुआ स्वस्थ, केवल 1 मरीज बचा 

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ को बड़ी राहत देने वाली खबर मिल रही है. कोरबा का कोरोना मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गया है, उसे डिस्चार्ज किया जा रहा है. प्रदेश में यह 9वां पॉजिटिव मरीज है जो ठीक हुआ है. यह युवक यूके की यात्रा कर कोरबा लौटा था. इसकी पुष्टि एम्स अधीक्षक करण पिपरे ने की है. अब सिर्फ कटघोरा का 16 साल का जमाती कोरोना पॉजिटिव मरीज ही बच गया हैं, जिसके भी जल्द ठीक होने की उम्मीद है.

 

 

See also  CG : पुलिस ने की युवक बेदम पिटाई, जख्म देखकर पिता की मौत, थाना में शव रखकर प्रदर्शन, 3 लाइन अटैच