बिलासपुर : घर के बाहर खड़ी 10 बाइक जलकर ख़ाक, बदमाशो ने दिया घटना को अंजाम

घर के बाहर खड़ी 10 बाइक जलकर ख़ाक, बदमाशो ने दिया घटना को अंजाम
घर के बाहर खड़ी 10 बाइक जलकर ख़ाक, बदमाशो ने दिया घटना को अंजाम  : बिलासपुर में बदमाशों ने बाइक पर आग लगा दी। जिससे वहां रखे 10 बाइक चपेट में आ गई। जब तक लोगों को इसकी जानकारी हुई और दमकल बुलाकर आग बुझाई गई, तब 10 बाइक जलकर खाक हो चुकी थी। पुलिस इस घटना को शार्ट सर्किट बता रही है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।
घर के बाहर खड़ी 10 बाइक जलकर ख़ाक, बदमाशो ने दिया घटना को अंजाम  : दरअसल, अशोक नगर स्थित अटल आवास के नीचे खड़ी गाड़ी में बदमाशों ने आग लगा दी। देखते ही देखते आग परिसर में फैलने लगी। जिससे वहां खड़ी 10 बाइक और साइकिल आग की चपेट में आ गए। अचानक शुक्रवार तड़के लोगों की नींद खुली, तब उन्हें बाइक सहित गाड़ियां और साइकिल धू-धू कर जलते मिले। लोगों ने पहले आग बुझाने की कोशिश की। साथ ही आगजनी की जानकारी पुलिस को दी। इस दौरान दमकल भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन, जब तक आग को काबू में किया गया, तब तक बाइक और साइकिल पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।

Join WhatsApp

Join Now