पचपेड़ी में 10 लीटर महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ बिलासपुर जिला के पचपेड़ी पुलिस ने एक युवक को 10 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है |  आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी को न्ययालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है
पचपेड़ी थाना उप निरीक्षक  के.एस. राजपूत ने बताया मुखबिर से सूचना मिला की ग्राम बेल्हा से छोटा हाथी गाड़ी नंबर सीजी 10 ए टी 3474 में लाल रंग के बैग में 20 नग आधा आधा लीटर तकरीबन 10 लीटर रवि जोशी पिता सत्रुहन लेकर जा रहा था| जिसे ग्राम केवतरा के पुल के पास पकड़ लिया|  आरोपी के पास से कच्ची महुआ का शराब जप्त किया गया|  जिस पर खिलाफ अपराध  धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी को न्ययालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है|

See also  रायपुर : राष्ट्र व समाज के नव निर्माण में आदिवासी समाज के अमर शहीदों एवं महापुरूषों का अद्वितीय योगदान: मुख्यमंत्री साय