10 साल के बच्चे पर बुआ ने चाकू से किए ताबड़तोड़ 20 वार, फिर खुद काटी अपनी नस, दोनों की हालत गंभीर

0
2707

भोपाल के हनुमानगंज इलाके में बुआ ने 10 साल के भतीजे पर चाकू से ताबड़तोड़ 20 वार करते हुए उसे घायल कर दिया, इसके बाद खुद के हाथ की नस भी काट ली। दोनों को गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, आरोपी युवती की मां की मौत शनिवार सुबह हुई थी और वो इस बात से नाराज थी कि मां के निधन की खबर देने के बाद भी भाई ने भोपाल आने को लेकर कुछ नहीं कहा। जिसके बाद गुस्से में उसने भाई के बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी बुआ के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर लिया है।

आरोपी युवती का नाम आसमां (35) है। उसका भाई रौनक अली प्रॉपर्टी डीलर है और पत्नी शाइना अली के साथ झांसी में रहता है। जबकि उसका 10 साल का बेटा अहान और बेटी आइदा हनुमानगंज इलाके में किराए के मकान में दादी अनीसा बेगम के साथ रहते थे। अनीसा के साथ ही उनकी दो बेटियां आसमां और सानिया रहती हैं।

शनिवार तड़के युवती की मां अनीसा बेगम की मौत हो गई। आसमां ने मां के इंतकाल की सूचना भाई रौनक को दी, लेकिन रौनक ने उसे तवज्जो नहीं दी। ये बात उसे नागवार गुजारी। भाई से बात करने के बाद आसमां किचन से चाकू ले आई। इसके बाद भतीजे पर हमला कर दिया। पड़ोसियों ने बच्चे को आसमां से बचाकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने अहान के बयान पर उसकी बुआ के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है।

मवेशी ले जा रही ट्रक में लगी आग, 8 बछड़े और 5 गाय की जिंदा जले

भतीजे की हत्या की कोशिश के बाद आसमां ने अपने हाथ की नस काटकर सुसाइड की कोशिश की। परिजन उसे गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जांच अधिकारी एसआई राजेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि साइकोलॉजिस्ट ने इलाज के दौरान आसमां को दवा का हाई डोज दे दिया। जिसके बाद से ही उसे होश नहीं आया है और इसी वजह से उसकी गिरफ्तारी भी नहीं हो सकी है। होश आने के बाद गिरफ्तारी कर पूछताछ की जाएगी।

पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई कि अजान के समय रौनक की पत्नी शाइना सास को देखकर बद्दुआ देती थी कि जाने कब बुढ़िया से पीछा छूटेगा। कब मरेगी..। वह सास को ताने देती थी। भाभी की इस बात से आसमां नाराज थी। इसे लेकर पहले भी ननद-भाभी का विवाद हो चुका था।

राशिफल 23 मई 2022, जानें आज का राशिफल