Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ में भविष्य को देखते हुए राजधानी के माना में 100 बिस्तरों वाला हॉस्पिटल तैयार किया गया है | कोरोना मरीज बढ़ने पर अब एम्स के साथ-साथ यहां भी भर्ती किए जाएंगे| माना सिविल अस्पताल की बिल्डिंग को कोरोना अस्पताल में तब्दील कर लिया गया है. इसमें करीब ढाई करोड़ खर्च हुए है, और 20 दिनों में तैयार किया गया है | अस्पताल के एक हिस्से में सीसीटीवी कैमरा लगाने से लेकर 12 वेंटिलेटर के साथ आईसीयू से सेमी आईसीयू और महिला पुरुष वार्ड बना लिया गया है.गंभीर मरीजों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड भी तैयार है.
https://twitter.com/ipskabra/status/1250999602938957824?s=20