एक सौ रुपए का नोट आपको बना सकता है लखपति, जानें कैसे

Johar36garh News। Currency News Today India: केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से की गई नोटबंदी के बाद में नोटों की कई खबरें सामने आ रही हैं. आज हम आपको 100 रुपये के नोट के जुड़ी एक अहम जानकारी देने जा रहे हैं.अगर आपके पास भी 100 रुपये का नोट (100 rupee note) है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है.

जानें क्या है नोट की खासियत?

अब आप 100 रुपये के नोट के जरिए कमाई भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ही यह कमाई कर सकते हैं. आपको बता दें अगर आपके पास में 786 सीरीज का 100 रुपये का नोट है तो आप इसके जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस समय 786 सीरीज के नोटों की मार्केट में काफी डिमांड है. आपको बता दें कई बार इस तरह के नोटों को बेचकर आप लाखों तक कमा सकते हैं.

See also  Sahara India का पैसा, होने लगा वापस, नए आवेदन हुए शुरू जल्दी करें

ईबे पर बेच सकते हैं नोट

अगर आपके पास में 786 सीरीज के नोट्स हैं तो आप उसे Ebay पर जाकर बेच सकते हैं. इसके अलावा आप olx जैसे कई अन्य वेबसाइट पर भी इस तरह के खास नोट के लिए बोली लगा सकते हैं.

कैसे अपलोड कर सकते हैं फोटो?

नोट को बेचने के लिए आपको www.ebay.com पर लॉगइन करना होगा. इसके बाद में आपको होमपेज पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. यहां पर आपको अपने आप को सेलर के रूप में रजिस्टर्ड कराना होगा. अब आपके पास जो खास नोट है उसकी फोटो को वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. इसके अलावा आप पुराने सिक्कों के लिए भी यहां पर बोली लगा सकते हैं.

खरीदार देगें आपको प्रस्ताव

फोटो अपलोड करने के बाद जो भी लोग आपके नोट को खरीदने के इच्छुक होंगे वह आपको प्रस्ताव पेश कर देंगे. इसके अलावा वह आपके नंबर पर आपसे संपर्क कर लेंगे. इसके अलावा पैसों के लिए आप उनसे मोलभाव भी कर सकते हैं.

See also  गूगल ने भारत सहित छह देशों में ‘एआई ओवरव्यू’ फीचर लाने का किया ऐलान

कई वेबसाइट पर मिल रहा मौका

इस समय कई ई-कॉमर्स वेबसाइट आपको यह कमाई करने का मौका दे रही हैं. बता दें इस तरह की वेबसाइट पर होने वाली खरीद-बिक्री का अधिकार आरबीआई की ओर से किसी कंपनी को नहीं दिया गया है तो आप पूरा वेरिफाई करने के बाद में ही खरीदारी या फिर बिक्री करें.

 

Google Pay से मिलेगा तुरंत 15000 का लोन, जानें कैसे