JJohar36garh News|सरकारी हायर सेकंडरी स्कूलों में 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के साथ स्टूडेंट्स को आईटीआई के जरिए फिटर, वेल्डर, कोपा, इलेक्ट्रिशियन, शार्टहैंड जैसे कोर्स की भी ट्रेनिंग दी जाएगी। स्टूडेंट्स बारहवीं की पढ़ाई के बाद जॉब करना चाहें तो उनके लिए यह विकल्प खुला रहेगा।
स्कीम को सीएम भूपेश बघेल ने लांच की है। इसकी तैयारियां कोरोना संक्रमण से पहले कर ली गई थी। जिले के हर सरकारी स्कूलों को एक-एक आईटीआई से जोड़ने की तैयारी रखी गई है। शहर सहित हर ब्लॉक के एक-एक हायर सेकंडरी स्कूल के साथ आईटीआई को जोड़ा गया है। व्यावसायिक पाठ्यक्रम के नोडल अधिकारी ने बताया कि हर स्कूलों में 20-24 स्टूडेंट्स की काउंसलिंग के बाद उनका सलेक्शन किया गया है। स्टूडेंट्स को 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के दौरान दो वर्ष में यह पाठ्यक्रम पूरा करना होगा। इसके बाद उन्हें जॉब भी मिल जाएगा। अब अगले माह से इसे शुरू किया जाएगा। स्कूल में ही स्टूडेंट्स इन व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की ट्रेनिंग लेंगे।