JJohar36garh News|जांजगीर जिला के नरियारा शराब दुकान में गार्ड की हुई हत्या से आक्रोशित परिजन व समाज के लोग पिछले 11 घंटे से मूलमुला त्रिमूर्ति चौक पर चक्का जाम किए हुए हैं| शासन और प्रशासन उनकी मांगों पर तालमेल नहीं बैठा पाई है लिहाजा शिवरीनारायण से बिलासपुर जाने वाली मार्ग बंद पड़ा है | जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची हुई है और परिजनों को समझाने का प्रयास करने लगी लेकिन देर रात तक परिजनों से सामंजस्य नहीं बना पाई लिहाजा परिजन चक्काजाम किए हुए हैं। घटना मूलमुला थाना क्षेत्र की है।
अकलतरा ब्लाक के ग्राम नरियारा में देसी व विदेशी शराब की दुकान है जहां पर कोसा छडोलिया निवासी महेश्वर शांडिल्य पिता रामेश्वर शांडिल्य उम्र 42 वर्ष गार्ड की नौकरी करता है| हमेशा की तरह सोमवार को अपने काम पर गया हुआ था| सुबह जब कर्मचारियों ने देखा तो बिस्तर पर उसकी लाश पड़ी हुई थी उसके मुंह पर तकिया रखा हुआ था और कमरे के सामान बिखरे हुए थे| इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर परिजन पहुंचे | शव को देखकर परिजन व समाज के लोग आक्रोशित हो गए | परिजनों ने समाज के लोगों के साथ मूलमुला के त्रिमूर्ति चौक में धरने पर बैठ गए। सुबह 9:00 बजे से त्रिमूर्ति चौक पर परिजन व समाज के लोगों द्वारा चक्का जाम किया जा रहा है जो अभी तक जारी है|
परिजनों ने मांग की है कि उन्हें मुआवजे के तौर पर 1 करोड़ रुपए दिया जाए साथ ही उनके आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए। हत्यारे को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। प्रशासन ने परिजनों के सामने प्रस्ताव रखा कि परिजनों को 1 लाख रुपए तत्कालिक राशि दी जाएगी साथ ही इंश्योरेंस कंपनी की ओर से ढाई से 3 लाख रुपए दी जाएगी। आश्रित को प्लेसमेंट नौकरी दी जाएगी। लेकिन परिजन प्लेसमेंट नौकरी को लेने से इंकार कर दिया | उन्हें सरकारी नौकरी और मुआवजे के तौर पर1 करोड़ रुपए ही चाहिए। परिजनों को समझाने के लिए एडीएम लीना कोसम, पामगढ़ एसडीएम करुण डहरिया, तहसीलदार जयश्री पथे, डीएसपी चंद्रशेखर परमा, मुलमुला थाना प्रभारी जीतेंद्र बंजारे, पामगढ़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे, आबकारी अधिकारी और शराब दुकान के अधिकारी मौजूद है। जो लगातार परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।