वार्षिक रथ उत्सव के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत, 6 लोग गंभीर

JJohar36garh News|तमिलनाडु में करंट लगने से 11 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा तंजावुर जिले में कलाईमेडु त्योहार के दौरान शोभा यात्रा निकालने के दौरान हुआ। पुलिस के अनुसार शोभा यात्रा के दौरान मंदिर का रथ निकल रहा था। उसी दौरान ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार के रथ के संपर्क में आने से हादसा हुआ। ताजा जानकारी के अनुसार इस हादसे में 11 लोगों को मौत हो गई है और 6 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर जिले के अधिकारी पहुंच गए हैं।

See also  राजस्थान-जयपुर में मुख्यमंत्री ने ली समीक्षा बैठक, सरकार की पहली वर्षगांठ पर युवा, किसान एवं महिलाओं को मिलेंगी सौगातें