छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने का झूठा आदेश वायरल

JJohar36garh News|छत्तीसगढ़ के अधिकतर जिलों में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. इसके अलावा कुछ जिलों में आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है. आपको बता दें छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 14912 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 11807 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने का झूठा आदेश वायरल हो रहा है. जबकि सच्चाई यह है कि 12वीं की परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है.

प्रदेश में 12वीं की परीक्षाएं 3 मई से होनी हैं, राज्य शासन द्वारा सिर्फ 10वीं की परीक्षाएं स्थगित की गईं है. राज्य शासन जनसंपर्क विभाग द्वारा भी इसका स्पष्टीकरण किया गया है. अभी केवल दसवीं बोर्ड की ही परीक्षा स्थगित हुई है. 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है.

See also  पामगढ़ तहसीलदार ने रेत के अवैध भंडारण पर की कार्यवाही