रेलवे में निकली 12 पास की नौकरी, जल्दी करें आवेदन

RRC NFR Bharti 2024 – नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे रिक्रूटमेंट सेल भर्ती के लिए  जारी किया गया है। नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे रिक्रूटमेंट सेल भर्ती पर आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो North East Frontier Railway Recruitment Cell Bharti 2024 लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता एवं अन्‍य योग्‍यताओं की पूर्ति करते हों, वे अंतिम तिथि तक All India Govt Job 2024 पर विभाग को आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं। नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे रिक्रूटमेंट सेल भर्ती अर्थात North East Frontier Railway Recruitment Cell RRC NFR Bharti के संबंध में अन्‍य जानकारी आप नीचे प्रारूप में देख सकते हैं।

 


इसे भी पढ़े :-अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर में निकली भर्ती, अंतिम तिथि 15 जुलाई


 

RRC NFR Bharti 2024

विभाग का नाम :-नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे रिक्रूटमेंट सेल
रिक्रूटमेंट बोर्ड :-Railway
परीक्षा/Advt No. :-Check Official Notification
वेतनमान :-₹ Level 2 – Level 5
आधिकारिक वेबसाइट :-nfr.indianrailways.gov.in

 


इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ वन विभाग में निकली भर्ती, पद 1484, वेतन 62000, अंतिम तिथि 1 जुलाई


RRC NFR Bharti Post Detail 2024

पदों के नामपदों की संख्या
Accounts Clerk cum Typist21
Junior Accounts Assistant cum Typist96
पदों की संख्‍या :-कुल 117 पद

 


इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ कुटुंब न्यायालय में भर्ती जारी, 8वी-10वी पास के लिए सुनहरा मौका


RRC NFR Bharti Qualification and Age Limit

शैक्षणिक योग्‍यता :-12th Pass/Degree + Typing Proficiency in English/Hindi on a Computer
आयु सीमा :-21 से 42 वर्ष के बीच
पदों की श्रेणी :-All India Govt Job
आवेदन मोड :-Online

How to Apply RRC NFR Bharti 2024

आवेदन प्रक्रिया :-  RRC NFR Assistant Bharti 2024 पर आवेदक को Online आवेदन करना होगा तथा निर्धारित आवेदन शुल्‍क का भुगतान नियमानुसार करना होगा। तत्पश्चात आवेदन की प्रति भविष्य की प्रतिक्रिया के लिए अपने पास सहेज कर रखना होगा।

RRC NFR Bharti 2024 : नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे रिक्रूटमेंट सेल भर्ती पर आवेदन ऐसे करें

  • सबसे पहले विभाग के वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर जायें।
  • मेनु बार में भर्ती या कैरियर सैक्‍शन का चयन करें।
  • नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे रिक्रूटमेंट सेल भर्ती विज्ञापन ढूंढे और डाऊनलोड करें।
  • सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं योग्‍य होने पर अप्‍लाई बटन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक आवेदन फार्म दिखायी देगा।
  • Online आवेदन में मांगी गयी समस्‍त वांछित जानकारी भरें।
  • चाही गयी आवश्‍यक दस्‍तावेज, हस्‍ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड/संलग्न करें।
  • निर्देशानुसार आवेदन शुल्‍क का भुगतान करें।
  • आवेदन फार्म का निरीक्षण करें एवं त्रुटि होने पर सुधार करें।
  • अंतिम रूप से अवलोकन के पश्‍चात आवेदन फार्म विभाग को प्रस्तुत करें।
  • अब आप भविष्‍य की प्रतिक्रिया हेतु आवेदन की प्रति अपने पास सुरक्षित रखें।

 


इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम में निकली बम्फर भर्ती, जल्दी करें आवेदन


 

North East Frontier Railway Recruitment Cell Bharti 2024 : Fees, Important Date

आवेदक को RRC NFR Bharti 2024 में सम्मिलित होने हेतु निम्‍नानुसार शुल्‍क का भुगतान विज्ञापन में दिये गये निर्देशानुसार करना होगा।

आवेदन शुल्क/परीक्षा शुल्क

सामान्य वर्ग :-₹ -/-
अन्य पिछड़ा वर्ग :-₹ -/-
एससी/एसटी :-₹ -/-

महत्‍वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि :-20-06-2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि :-20-07-2024

आवश्‍यक दिशा-निर्देश :- RRC NFR Bharti 2024 पर आवेदन करने के इच्‍छुक सभी उम्‍मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि वे North East Frontier Railway Recruitment Cell Bharti 2024 पर आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना का भली-भांति अवलोकन कर लें, उसके बाद ही विभाग को नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे रिक्रूटमेंट सेल भर्ती हेतु आवेदन प्रस्‍तुत करें।

 


इसे भी पढ़े :-जांजगीर कलेक्टर ऑफिस में निकली भर्ती, अंतिम तिथि 2 जुलाईम जाने कैसे करें आवेदन


 

Join WhatsApp

Join Now