Johar36garh (Web Desk)| कोरोना संकट के बीच एक बड़ी खबर आ रही है। 12 मई से देश में ट्रेनें चलनी शुरू हो जायेगी। इस बात का ऐलान रेलवे ने कर दिया है, वहीं ट्रेन की बुकिंग भी शुरू हो जायेगी। हालांकि शुरुआती वक्त में कुछ ट्रेनें ही चलायी जायेगी। 12 मई से सिर्फ 15 जोड़ी ट्रेनें ही चलायी जायेगी।
Indian Railways plans to gradually restart passenger train operations from 12th May, initially with 15 pairs of trains (30 return journeys): Ministry of Railways pic.twitter.com/kCj5b3GDaV
— ANI (@ANI) May 10, 2020
भारतीय रेल 12 मई से धीरे-धीरे यात्री ट्रेन संचालन शुरू करने की योजना बना रहा है, शुरुआत में 15 जोड़ी ट्रेनें (30 वापसी यात्रा) चलाई जाएंगी: रेल मंत्रालय pic.twitter.com/LbqN0MUPzf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2020
रेलवे ने कहा है कि ये ट्रेनें स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलायी जायेगी। रेलवे ने कहा है कि उसने 12 मई से पैसेंजर ट्रेन चलाने पर विचार कर रही है. इसके तहत 15 जोड़ी ट्रेन शुरू हो सकती है. ये स्पेशल ट्रेन होगी जो नई दिल्ली स्टेशन से शुरू होगी और वह देश के 15 महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ेगी. हालांकि, ये आम यात्रियों के लिए नहीं होंगी ट्रेन में सफर के लिए कल से टिकट की बुकिंग शुरू हो जायेगी। शाम 4 बजे से टिकट की आनलाइन बुकिंग होगी।
These trains will be run as special trains from New Delhi Station connecting Dibrugarh, Agartala, Howrah, Patna, Bilaspur, Ranchi, Bhubaneswar, Secunderabad, Bengaluru, Chennai, Thiruvananthapuram, Madgaon, Mumbai Central, Ahmedabad and Jammu Tawi: Ministry of Railways
— ANI (@ANI) May 10, 2020
ट्रेन में सफर को लेकर स्पेशल गाइड लाइन जारी की गयी है। जिसके मुताबिक मुसाफिरों को अपना चेहरा कवर करके रखना होगा। वहीं रेलवे की तरफ से जरूरी गाइडलाइन का भी यात्रियों को पालन करना होगा।
Booking for reservation in these trains will start at 4 pm on 11 May and will be available only on the IRCTC website: Ministry of Railways
— ANI (@ANI) May 10, 2020