इस महीने आने वाली है पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त

पीएम किसान योजना यानी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के यदि आप लाभार्थी हैं तो आगे की खबर आपके काम की है. जी हां…यह योजना केंद्र की मोदी सरकार चलाती है जिसका लाभ किसानों को दिया जाता है. किसानों की स्थिति बेहतर करने के उद्देश्य से उन्हें केंद्र सरकार आर्थिक प्रदान करती है. अबतक केंद्र की मोदी सरकार किसानों के खातों में 12 किस्त डालने का काम कर चुकी है. किसानों को अब पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना 6 हजार रुपये किसानों को उनके खातों में भेजे जाते हैं. ये पैसे हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों के बैंक खाते में केंद्र की मोदी सरकार डालती है. 12 किस्त जारी होने के बाद अब किसानों को 13वीं किस्त का इंतजार है जिससे पहले उन्हें कुछ बातों को ध्यान में रखने की जरूरत है. यदि किसानों को इस योजना का लाभ लेना है तो कुछ गलतियों से बचने की जरूरत है जिसकी वजह से उनके पैसे अटक सकते हैं. जानें कौन सी है वो गलतियां…

See also  Apaar ID जाने क्या है ये, क्यों जरुरी है छात्रों के लिए, जाने इसके महत्व

यदि आप चाहते हैं कि 13वीं किस्त के पैसे आपके खाते में आये तो, इसके लिए ई-केवाईसी जरूर करवा लें. यदि आप ये नहीं करवाते हैं, तो आपके किस्त के पैसे अटक सकते हैं. वहीं, आप पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in से या फिर अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर भी ई-केवाईसी करवाने में सक्षम हैं.

यदि आप चाहते हैं कि आपको किस्त का लाभ आगे मिलता रहे, तो आपको इसके लिए भू-सत्यापन करवाने की जरूरत है. सरकार की ओर से पीएम किसान योजना के प्रत्येक लाभार्थी को ये करवाना जरूरी है.

कब आएगी आपके खाते में पीएम किसान की 13वीं किस्त

यहां चर्चा कर दें कि पात्र किसानों के बैंक खाते में अबतक 12 किस्त केंद्र की मोदी सरकार डाल चुकी है. ऐसे में लाभार्थियों को अब 13वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिसंबर महीने के आखिर में 13वीं किस्त सरकार किसानों के खातों में डाल सकती है. हालांकि, आधिकारिक घोषणा इस बाबत अभी तक नहीं की गयी है.

See also  पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कारों के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित, अंतिम तिथी 31 जुलाई
योजना का नामपीएम सम्मान किसान निधि योजना
लाभार्थीकिसानों को प्रत्येक वर्ष 6000 रुपये की राशि देना
राज्यपूरे भारतवर्ष के किसानों के लिए
उद्देश्यप्रत्येक किसान की आर्थिक स्थिति को ठीक करना
13वीं किस्त कब आएगी?फरवरी, 2023 (अनुमान)
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करे