पामगढ़ में निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला में 140 लोग हुए लाभान्वित

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में विश्व दिव्यांगजन दिवस पर निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया | जिसमें विद्यालय के बच्चों और उनके परिजनों सहित आस-पास के लोगों का इलाज किया गया|  डॉ अमित मिरी ने बताया की मेला का आयोजन संचनालय आयुष एवं जिला आयुर्वेद द्वारा दृष्टि एवं श्रवण बधितार्थ आवासीय विद्यालय पामगढ़ में सुबह 10 बजे से किया गया |  इस दौरान 140 लोगों का निःशुल्क उपचार और दवा का वितरण किया गया|

See also  पवित्र सावन मास के अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने मुख्यमंत्री निवास में सपरिवार किया शिव रूद्रामहाभिषेक