Janjgir : घर से लापता हुआ 16 वर्षीय किशोर, परिजनों ने की लोगों से अपील

जांजगीर जिला अकलतरा ब्लॉक के ग्राम मुड़पार (कापन) से 13 अप्रैल की सुबह 10 बजे घर से बिना बताए कही चला गया है|  माता दूवासा बाई ने बताया की उनका 16 वर्षीय बच्चा विशेष धीवर पिता सत्यनारायण धीवर को 13 अप्रैल की सुबह 10 बजे घर में रहना कह कर आधार कार्ड लिंक कराने तिलाई ग्रामीण बैक चली गई| 11.30 बजे जब वह घर वापस आई तो वह नहीं मिली| लापता विशेष कक्षा 10 का छात्र है| परिजन उसकी तलाश सभी तरफ किए लेकिन कोई पता नहीं चला है| जिसके बाद इसकी सूचना अकलतरा थाना में दी है|

अगर किसी को यह किशोर दिखे तो अकलतरा थाना में सूचना दें|
See also  CG :  नाती ने अपनी नानी को ही बनाया हवस का शिकार, सुनसान होने का फायदा उठाकर दिया घटना को अंजाम