Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला अकलतरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पकरिया झुलन रेड ज़ोन क्वारंटीन सेंटर में ठहरे 179 मजदूरों की शुक्रवार को घर वापसी हुई । इन्हें 14 दिनों बाद अपने-अपने घरों के लिए रवाना किया गया ।
इन सभी मजदूरों को पकरिया में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सुबह खाना खिलाकर सहसम्मन श्रीफल गुलाब का फूल भेंट कर तालियों के गड़गड़ाहट के बीच विदाई किया गया । पकरिया में कुल 287 लोग है| जिसमे हाई स्कूल में 154 व मिडिल स्कूल के 25 लोगो का आज क्वॉरेंटाइन सेंटर पर 14 दिन की अवधि पूण करने पर उन्हें उनके घर वाहन से भेजा गया ।
ग्राम पंचायत के सरपंच उत्तरा देवी कश्यप उपसरपंच निर्मला भट व पंचों के द्वारा क्वॉरेंटाइन के दौरान बूटरा भंवर की एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया था| जिसके ख़ुशी पर उपहार स्वरूप उनके पूरे परिवार को कपड़ा भेंट कर खुशी के साथ विदाई किया गया । वही सभी मजदूरों को प्रमाण पत्र देकर उन्हें समझिस देते हुए अपने घर पर सुरक्षित रहने की बात कही गयी है। इस मौके पर ग्राम पंचायत के जनपद सदस्य कोमल प्रसाद सिंगसर्वा, विष्णु कश्यप सरपंच प्रतिनिधि, सचिव मनाराम केवट , प्राचार्य कैलाश मरकाम, बिहारीलाल कश्यप, रोजगार सहायक रूपेश श्रीवास कोटवार सहित भवन में लगे समस्त ब्यवस्थापकगण उपस्थित थे।