जांजगीर लोकसभा के लिए कुल 29 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया था। जिसमें संवीक्षा उपरान्त 20 अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र विधि मान्य पाया गया। जिसमें से आज 22 अप्रैल 2024 को 2 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया है। नाम वापस लेने के उपरांत 18 विधिमान्य अभ्यर्थियों को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्रतीक चिन्ह आबंटिन किया गया।
इसे भी पढ़े :-पामगढ़ : घोटालों की कार्यवाही से बचने सरपंच पहुंची बीजेपी की शरण में, कभी कांग्रेस ने बैठाया था सिर आँखों पर
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र जांजगीर-चांपा से श्री दिनेश बंजारे निर्दलीय एवं श्रीमती रूखमणी गंगासागर चेलकर सर्व आदि दल ने अपना नाम वापस ले लिया है।
श्रीमती कमलेश जांगड़े भारतीय जनता पार्टी को कमल,
डॉ रोहित डहरिया बहुजन समाज पार्टी को हाथी,
डॉ शिवकुमार डहरिया इंडियन नेशनल कॉग्रेस हाथ,
इसे भी पढ़े :-CG : OYO तो बंद करा दिए गार्डन को तो छोड़ दीजिए, प्रेमी-प्रेमिकाओं की गुहार, विधायक पहुंचे थे छापा मारने
श्री अनिल मनहर हमर राज पार्टी को बाल्टी,
श्री गोपाल प्रसाद खुंटे भारतीय शक्ति चेतना पार्टी को बॉंसुरी,
श्री जगजीवन राम सतनामी आजाद जनता पार्टी गन्ना किसान,
श्री दीपक कुमार खूंटे आजाद समाज पार्टी (काशीराम) को केतली,
श्रीमती बृन्दा चौहान छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी को डीजल पम्प,
श्रीमती श्री विजय कुमार कुर्रे राष्ट्रीय जनसभा पार्टी को नारियल फार्म,
श्रीमती विजयलक्ष्मी सूर्यवंशी नट असंख्य समाज पार्टी को आटो-रिक्शा,
अधिवक्ता शैलेन्द्र बंजारे (शक्तिपुत्र) शक्ति सेना (भारत देश) को गैस सिलेण्डर,
इसे भी पढ़े :-बिलासपुर के फार्म हाउस में चौकीदार की हत्या, संदिग्ध हालत में जली हुई मिली लाश
श्री अरविन्द कुमार निर्दलीय को कैरम बोर्ड,
श्री आनंदराम गिलहरे निर्दलीय को हाथ गाड़ी,
श्री एड.टी.आर. निराला निर्दलीय को सेब,
मीना चौहान निर्दलीय को ईंटे,
इंजीनियर रेवा कुर्रे निर्दलीय को बल्ला,
श्रीमती विद्यादेवी सोनी निर्दलीय का कांच का गिलास
सीमा महिलांगे निर्दलीय को उपहार
इसे भी पढ़े :-CG : नाबालिग प्रेमिका से बनाता रहा संबंध, हुई गर्भवती तो उतार दिया मौत के घाट, महीनेभर बाद गिरफ्त में आया प्रेमी