गुफा से मिले 188 साल का बुजुर्ग आदमी, जाने इसकी क्या है सच्चाई

0
125

इंटरनेट पर एक बूढ़े आदमी का वीडियो काफी तेजी से फैल रहा है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग को लोग ले जाते हुए दिख रहे हैं। इसके साथ ही वीडियो को शेयर करने वाले व्यक्ति ने बताया है कि, ‘यह भारतीय आदमी अभी एक गुफा में पाया गया है।ऐसा आरोप है कि वह 188 वर्ष का है।’ जैसे ही लोगों ने वीडियो देखा उनके मन में इस व्यक्ति के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ गई।

देखते ही देखते ये पोस्ट वायरल होने लगा विडियो

इसViral Videoको Concerned Citizen नाम के एक्स एकाउंट से 3 अक्टूबर को शेयर किया गया था। इस वीडियो पर अब तक 27 मिलियन व्यूज आ चुके हैं।

इस, खबर को प्रमुखता के साथ टाइम्स को इंडिया ने भी छापा है और इस वीडियो के साथ-साथ अन्य वीडियो को भी शेयर किया है। इसमें फेक्ट चेक किया गया है।

188 साल के आदमी का फेक्ट चेक

ये दूसरी वीडियो D-Intent Data नाम के एक्स अकाउंट पर अपलोड की गई है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, “भ्रामकतथ्य: एक बुजुर्ग व्यक्ति की मदद करने वाले कुछ लोगों का एक वीडियो साझा किया गया है, जिसमें दावा किया गया है कि एक 188 वर्षीय भारतीय व्यक्ति को अभी-अभी एक गुफा में पाया गया है। तथ्य यह है कि ये दावे सत्य नहीं हैं। बुजुर्ग व्यक्ति ‘सियाराम बाबा’ नामक एक संत हैं।”