JJohar36garh News|जांजगीर चांपा जिले में गुरुवार को दो अलग अलग घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई। इसमें ग्राम चिसदा में दो सगी बहन की करंट लगने से मौत हो गई। जैजैपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गईं। तीनों को इलाज के लिए जैजैपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटनाओं की जांच में हसौद पुलिस जुटी है।