2 बच्चों के बाप ने 14 साल की बच्ची के साथ एक साल तक किया दुष्कर्म, गर्भवती हुई तो हुआ खुलासा

Johar36garh (Web Desk)|छत्तीसगढ़ की राजधानी के पंडरी इलाके में एक दुष्कर्म का मामला सामने आया हैं। आपको बता दें की ये मामला पंडरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दलदल सिवनी का है जहां एक 49 वर्ष के पुरुष ने नाबालिग 14 वर्ष की बच्ची के साथ पिछले एक साल से दुष्कर्म किया और जब बच्ची का गर्भ ठहर गया तो उसने अपने माता-पिता से इस बात का ज़िक्र किया और बच्ची के परिजनों ने पंडरी थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

पंडरी थाना प्रभारी गौतम चन्द्र गावड़े ने बताया कि संतोष साहू खुद दो बच्चों का पिता है। वह उसी मोहल्ले में रहता है। साल भर पहले उसने बच्ची को अपनी बातों में उलझा कर खेलने के लिए घर बुलाया,

कभी चॉकलेट देकर तो कभी दूसरी चीज़ों का लालच देकर बच्ची को झांसे में लेता था व गलत तरीके से छेड़छाड़ करता था। इसके बाद आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।

See also  CG : काम करके घर लौट रही युवती से गैंगरेप, सदमे में करने जा रही थी आत्महत्या, जाने क्या है मामला 

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/pamgarh-samudaiyk/