पामगढ़ में दो बाईकों में हुई भिड़ंत, बाइक चालक युवक हुआ अचेत

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में गुरुवार की देर शाम विश्रामगृह के पास आपस में भिड़ गए जिसमें दोनों बाइक सवार जमीन पर गिर पड़े जिसमें एक बाइक में सवार दो लोग जमीन में गिर पड़े उन्हें हल्की चोट आई जिसके बाद वे बाइक लेकर मौके से फरार हो गए। जबकि दूसरा बाइक चालक युवक अचेत गिर पड़ा। जिसे मौजूद लोगों ने सड़क किनारे पहुंचाया और सिर पर पानी मारा इसके बाद भी युवक होश में नहीं आया लोगों ने एंबुलेंस की मदद से उसे पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उपचार जारी है मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम कृष्ण कुमार है जो नरियारा ग्राम का रहने वाला है खबर लिखे जाने तक युवक का उपचार जारी है।

See also  छत्तीसगढ़ की कमान सचिन पायलट को, शैलजा भेजी गई उत्तराखंड