CG : 2 बाईक में जबरदस्त भिड़ंत, 1 की मौत, 2 स्कूली बच्चे गंभीर

JJohar36garh News|जशपुर जिले के नारायणपुर थाना इलाके में जोकबहला चौक के पास 2 बाईक सवारो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में एक बाईक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है, जबकि दूसरे बाईक सवार को गंभीर हालत में ईलाज के लिए कुनकुरी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया है। इस दुर्घटना में 2 स्कूली बच्चों को भी गंभीर चोटे आई है। घटना की सूचना मिलते ही नारायणपुर थाने की पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है। मृतक का नाम अतुल एक्का उम्र तकरीबन 29 वर्ष बतायी जा रही है जो घन्टु टोली का रहने वाला है जबकि दूसरे का नाम नजरियूस कुरकुंगा बताया जा रहा है।

See also  महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच द्वारा विश्व शांतिदूत प्रकाश आर अर्जुनवार का जन्मदिन के साथ अनेक राज्यों में पीपल बरगद नीम पौधारोपण अभियान शुभारंभ हुआ