CG : 2 बेटों ने पिता को पीट-पीटकर अधमरा फिर फेंका तालाब में

JJohar36garh News|धमतरी जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहाँ दो बेटों ने अपने ही पिता को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही टीआई उमेन्द्र टण्डन,एसआई नरसिंग ध्रुव, एएसआई अरविंद नेताम पहुँचे। दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला कुरुद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जोरातराई की है। कुरुद थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन ने बताया कि नवीन जोरातराई निवासी अशोक साहू 47 वर्ष गांव का पंच था, जो शराब पीने का आदि था। शराब पीने से अक्सर घर में विवाद होता रहता था। सोमवार दोपहर को भी इसी बात को लेकर बेटे रुपेश साहू 23 वर्ष और टोमन साहू 22 वर्ष से वाद विवाद हुआ था। इसी बीच दोनों बेटों ने पिता को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद उसे तालाब में फ़ेक दिया। घटना की शिकायत के बाद दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

See also  CG : चिप्स लेने के बहाने घर से निकली लड़की को प्रेमी ले गया जम्मू , पुलिस ने किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार