खेत गए 2 भाईयों पर जानलेवा, महिला समेत 3 गिरफ्तार, एक आरोपी अभी भी फरार : जांजगीर जिला के पामगढ़ में 2 भाईयों पर हत्या करने कि नियत से 4 लोगों ने प्राण घातक हमला कर दिया | जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए| शिकायत के बाद पुलिस ने हमला करने वाले एक महिला सहित 03 आरोपीयो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है| जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है | घटना थाना पामगढ़ के ग्राम भैसों की है|
इसे भी पढ़े :-पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र योजना, पैसा होगा दोगुना, 1000 से कर सकते हैं शुरू
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 6 मई की सुबह बाली यादव व भाई नान्हू यादव दोनो बांधाखार खेत तरफ गये थे| तभी आरोपियों द्वारा खेत के धान को काटने की बात को लेकर एक राय होकर अश्लील गाली गलीच देकर जान से मारने की नियत से टंगिया, रॉड, डण्डा से प्राण घातक हमला कर दिया| जिससे बाली को कई जगह चोट आई वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर गया| जबकि दूसरे भाई भी लहूलुहान होकर गिर गया | घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए | घटना की सूचना पाकर आहत् के परिजन खेत गये और इलाज के लिए आहतों को पामगढ़ अस्पताल ईलाज कराने लाये है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपीयों के विरूद्ध थाना पामगढ़ में अप. क्र. 260/2025 धारा 296, 109(1), 3(5) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया था।
इसे भी पढ़े :- पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की प्रतिमा पर असामाजिक तत्वों ने पहना दी जूतों की माला, मचा हंगामा
खेत गए 2 भाईयों पर जानलेवा, महिला समेत 3 गिरफ्तार, एक आरोपी अभी भी फरार : प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र खुटे के कुशल मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए आहतो का डाक्टरी मुहिजा कराया गया जो गभीर चोंट होने से हायर सेंटर रिफर किये है। विवेचना दौरान प्रकरण के आरोपीयों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरंडम कथन लिया, जो घटना कारित करना स्वीकार करने से घटना में प्रयुक्त टंगीया, रॉड, एवं डण्डा को बरामद किया जाकर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। मामले में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी जारी है।
इसे भी पढ़े :-तू किसी और कि नहीं हो सकती न होने दूंगा, गर्लफ्रेंड के सीने में मारा चाकू, 1 साल से रिलेशनशिप में
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, स.उनि. रामदुलार साहू, संतोष बंजारे, प्र.आर. अजय कंवर, म.प्र. आर. मंजू सिह, आर. टिकेश्वर राठौर, श्याम सरोज ओग्रे एवं थाना पामगढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
जांजगीर जिला के क्रिकेट खिलाड़ियों से मिले रायपुर टीम के कप्तान अमनदीप खरे, बताएं क्रिकेट के हुनर