Johar36garh (Web Desk)| महासमुंद जिले के सिरपुर और बारनयापारा अभ्यारण्य क्षेत्र में लंबे अर्से से विचरण कर रहे हाथियों में से दो दंतैल महानदी पार करके आरंग ब्लाक के पारागांव तक पहुंच गए. आज सुबह जब हाथी नेशनल हाईवे-53 को आबादी क्षेत्र के पास से पार कर रहे थे। तब हाथी देखने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। शोरगुल होने पर हाथियों ने भीड़ पर हमला कर दिया।
इससे कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी मच गई और लोगों ने सरपट भागकर अपनी जाने बचाई। वन विभाग का अमला हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं और इन्हें जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है। आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है कि सब अपने घरों में रहें और हाथी देखने के लिए घर से बाहर न निकलें। इस बीच भगदड़ में एक महिला के घायल हो जाने की भी खबर मिली है।
दो दंतैल जंगली हाथियों के रविवार सुबह रहवासी इलाके में पहुंच जाने से हड़कंप मचा रहा। 23 हाथियों के दल से अलग हुए दो हाथी पिछले कुछ दिनों से महानदी के पास ग्राम गुदगुदा में डेरा जमाए हुए थे। आज अलसुबह पांच से छः बजे के बीच ये दोनों हाथी नदी के किनारे होते हुए आरंग नगर से महज दो किलोमीटर दूर हाइवे पर बसे ग्राम पारागांव पहुंच गए।
दोनों हाथी हाइवे को पार करते हुए ग्राम निसदा की ओर चले गए थे। निसदा इलाके में विचरण के बाद ये दोनों गजराज सुबह 7.30 बजे पारागांव के विद्युत केंद्र के पास फिर से मुख्यमार्ग को क्रॉस करते हुए महानदी की ओर चले गए हैं। बताया जा रहा है कि हाथी अभी पारागांव नर्सरी के आसपास विचरण कर रहे हैं।