2 एकड़ शासकीय भूमि पर कब्ज़ा सहित कई गंभीर आरोप , मुरलीडीह सरपंच के खिलाफ शिकायत

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ जांजगीर जिला अकलतरा ब्लॉक के मुरलीडीह के वर्तमान सरपंच पर ग्रामीणों ने 2 एकड़ शासकीय भूमि पर कब्ज़ा करने सहित कई आरोप लगाए है | ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर, निर्वाचन अधिकारी और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से करते हुए कार्यवाही की मांग की है | 


शिकायत पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया की मुरलीडीह सरपंच कमलेश कुमार पाटले ने मुक्तिधाम के पास करीब 2 एकड़ की शासकीय भूमि और साथ ही नहर रेलवे लाइन के पास की शासकीय भूमि पर कब्ज़ा कर लिया है | साथ ही गांव की शासकीय भूमि जहाँ पर मुरुम था उसे खनिज माफियाओं को बेच दिया है| इसी तरह शौचालय निर्माण की भी राशि का गबन, प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ केवल अपने ही परिचितों को दिया है | ग्रामीणों ने पत्र के माध्यम से बताया की इसकी शिकायत करने वालों को सरपंच द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी जाती है|  इन सबसे परेशान होकर ग्रामीणों ने निर्वाचन अधिकारी को शिकायत कर सरपंच की दावेदारी को निरस्त करने की मांग की है | 

See also  जांजगीर : पत्नी के मृत्यु के बाद नाबालिग बेटी से 2 साल तक दुष्कर्म, कलयुगी बाप को आजीवन कारावास