करंट लगने से 2 किसानों की मौत, गाँव में मचा हड़कंप, जाँच में जुटी पुलिस

0
161
करंट लगने से 2 किसानों की मौत

करंट लगने से 2 किसानों की मौत : रायगढ़ जिले में करंट लगने से 2 किसानों की मौत हो गई| दोनों किसान खेत में दवा छिडकाव करने के लिए गये थे| घटना के बाद गाँव में हडकंप मच गया| जानकारी होते ही अन्य किसान मोके पर पहुंचे और उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे | घटना पुसौर ब्लॉक के रेंगालपाली गांव की है | पुसौर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

इसे भी पढ़े :-जांजगीर : पिकनिक मनाने गए युवक की पानी में डूबने से मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

 

करंट लगने से 2 किसानों की मौत : मिली जानकारी के मुताबिक पुसौर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम रेंगालपाली गांव में शनिवार की सुबह करीब दस बजे सीताराम सिदार एवं सुभाष निषाद अपने खेतों में दवाई छिडक़ाव कर रहे थे। इस दौरान एक शख्स के गिर जाने के दौरान दूसरा शख्स उसे देखने पहुंचा, इसी बीच वह भी करंट की चपेट में आ गया। ग्रामीणों ने बताया कि बोर पंप कनेक्शन का तार टूटकर खेत में गिरा था, जिसकी चपेट में आने से यह हादसा हुआ है। आनन फानन में दोनों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच में ही दोनों की मृत घोषित कर दिया। पुसौर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

 

अगर बैक खाते में नहीं लिखा नॉमिनी और हो जाए उसकी मृत्यु, तब जाने क्या होगा, किसे मिलेगा खाता का पैसा