CG : तालाब में डूबने से 2 बच्चियों की मौत, गाँव में पसरा मातम 

धमतरी जिले के ग्राम अछोटी में तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई। इस घटना से गांव में मातम पसर गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि 10 वर्षीय आस्था निर्मलकर और 13 वर्षीय शिवानी साहू नहाने के लिए गांव के तालाब में गई थी। इसी दौरान नहाते समय गहरे पानी में चली गई, जिसमें दोनों डूब गई। ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई तो दोनों को बाहर निकाल कर तत्काल इलाज के लिए के लिए कुरूद अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अछोटी के कुमारी आस्था निर्मलकर और कुमारी शिवानी साहू अपने दो और सहेलियों के साथ सुबह हाईस्कूल के पास स्थित तालाब में नहाने गए हुए थे| इस बीच नहाते वक्त उक्त दोनो बच्चियां तालाब में गहरे पानी मे चले जाने से डूब गया| जिससे उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई |बताया जा रहा है कि जब उनमें से दो अन्य बच्चियों ने उन दोनों को तालाब में डूबने की बात को लेकर गांव में चिल्लाते हुए| दौड़ते दौड़ते उनके माता के पास पहुंचकर उनकी जानकारी दी| उससे पहले इनकी जानकारी मिलते ही आसपास के लोगो ने तालाब में खोजबीन शुरू की| दोनों बच्चियों की मौत हो चुकी थी| जिसकी खबर गांव में आग की तरह फैल गई और गांव में मातम छा गई|

See also  CG : 6 माह के बीमार बच्चे को सड़क पर पटक-पटक कर पिता ने ही मार डाला, आरोपी गिरफ्तार