आपस में मौसेरी बहनें हैं. आपस में मिलती जुलती थीं. रिश्तेदारी के अलावा पिछले कई सालों से एक दूसरे की बहुत अच्छी सहेलियां थीं, लेकिन जैसे ही इन लड़कियों ने प्यार और शादी की ज़िद पकड़ी, सबके होश उड़े हुए हैं. मामला उत्तर प्रदेश के फरुखाबाद (Farrukhabad News) के मोहम्मदाबाद कस्बे का है. ज़िद पर अड़ीं इन लड़कियों ने घर वालों से तंग पुलिस तक पहुंच गई हैं और किसी भी हाल में शादी करना चाहती हैं.
[metaslider id=152463]
बताया जा रहा है कि मोहम्मदाबाद के करमचंद्रपुर की रहने वाली 30 साल की शीला और गाँव मॉडल शंकरपुर निवासी 26 साल की शिवानी आपस में मौसेरी बहनें हैं. शीला का कहना है कि वह शिवानी से प्यार करती है और शिवानी को भी उससे प्यार है. एक दिन पहले दोनों ने अपने प्यार की बात परिजनों को बता दी. इसके बाद तो परिजनों में हड़कंप मच गया.
[metaslider id=153352]
परिजनों ने दोनों को बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन नहीं मानी. जब परिजनों ने कुछ सख्ती की कोशिश की तो शीला ने पुलिस (UP Police) को फोन कर दिया. सब इंस्पेक्टर सुनील सिसोदिया मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों से अलग अलग बातचीत की. इसके बाद भी दोनों शादी की बात पर अड़ी रहीं. और कहती रहीं कि वह समलैंगिक हैं और शादी करके रहेंगी.
मामला बिगड़ते देख परिजनों और दोनों लड़कियों को पुलिस थाने ले आई. यहां थाने में एक परिजन ने शिवानी के साथ कुछ सख्ती से पेश आने और थाने से ले जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उसे छुड़ा लिया. पुलिस ने शिवानी और शीला को थाने में ही रखा है. एक कमरे में बैठाकर दोनों की सुरक्षा के लिए पुलिस पहरा दे रही है.