Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ में संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन भारी मात्रा में इजाफा हो रहा है. जिससे वारियर्स भी लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं। कुछ दिन पहलें मुंगेली के एक पुलिसकर्मी कोरोना पाजिटिव पाया गया ताजा अपडेट राजधानी रायपुर से है पिछले तीन दिन में 3 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। इनमें से दो पुलिसकर्मी मंदिर हसौद थाना के हैं, जो पिछले दिनों अलग-अलग जगहों पर कोरोना ड्यूटी में तैनात किये गये हैं। कंटेन्मेंट एरिया में तैनाती के दौरान ही दोनों कोरोना की चपेट में आये हैं। रायपुर पुलिस ने ट्वीट कर ये जानकारी दी।
मंदिर हसौद थाना में पदस्थ दो जवान कोरोना संक्रमित पाए गए है। दोनों जवान मंदिर हसौद तथा सड्डू क्षेत्र (कन्टेनमेंट एरिया) में ड्यूटी किए हुए है।अब संक्रमित जवानों की संख्या 3 है। रायपुर पुलिस हमेशा आपकी सेवा और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।@dmawasthi_IPS86 @ipsvijrk @arifhs1
— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) June 8, 2020