बलौदाबाजार में यात्री बस की ठोकर से बाइक सवार दो युवकों की मौत एक गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों ने चक्काजाम, पुलिस व बस पर पथराव

Johar36garh| छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार जिले के चिरपोटा पुलिया के पास रविवार रात एक यात्री बस की ठोकर से बाइक में सवार दो युवकों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने पथराव भी किया, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे रायपुर रेफर कर दिया गया। वहीं सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को तीन युवक बाइक पर सावर होकर देर रात अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान चिरपोटा पुलिया के पास कए अनियंत्रित यात्री बस ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है।हादसे के बाद से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़कों पर उतर आए और चक्काजाम कर दिया। वहीं, इस दौरान ग्रामीणों ने बस पर पथराव भी किया। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस पर भी ग्रामीणों ने पथराव किया। इस घटना में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। 

See also  CG : गणेश विसर्जन देखने गए युवक पर चाकू मार कर हत्या, पिता और भाई से भी मारपीट