कोरबा। जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहा है। एक और सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सीतामणी चौक के पास दो बाइकों में आमने—सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में गंभीर चोट लगने से सागर उर्फ विरेन्द्र नायडू और धरमु सारथी की मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल हो गए जिसे राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुची और जांच कार्यवाही शुरू की।