पामगढ़ में 2 महिलाओं के साथ हुई लूट, आरोपी गिरफ्तार

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में दो युवकों द्वारा दो अलग-अलग जगह पर महिलाओं के साथ मारपीट के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है|  घटना मूलमुला थाना अंतर्गत की है ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिए हैं। दोनों आरोपी कापन निवासी अशोक कुमार यादव और रजनी कांत  वर्मा है| 

मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना पकरिया (झू) की है। यहां महिला रजनी चौहान के गले से दोनों आरोपी चेन लूटकर फरार हो गए। वे  ग्राम लगरा की ओर भागे इसी दौरान खेत में काम कर रहे ईश्वरी निर्मलकर को अकेली देख लिया। दोनों महिला के पास पहुंच गए और डंडे से उसके सिर पर वार कर दिया महिला चिल्लाई जिसे सुनकर पास में काम कर रहे लक्ष्मी निर्मलकर और राजेंद्र पटेल उसे बचाने के लिए दौड़े जिसे देखकर दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए जिसे ग्राम वालों ने पकड़ लिया जिसके बाद थाना में सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपी को रफ्तार कर लिया है जांच में पता चला कि दोनों आरोपियों के पास 5 भैंस भी बरामद हुआ है। 

See also  Indigo की फ्लाइट रद्द, एयरपोर्ट पर हंगामा—कर्मचारियों पर यात्रियों का गुस्सा फूटा