Friday, November 22, 2024
spot_img

2 रुपए के ट्रांसफर में लगा 4600 का चुना , पेटीएम से किए थे रुपए ट्रांसफर

Johar36garh(Web Desk)| कोरबा जिला कुसमुंडा में  भेजे गए कोरियर की डिलीवरी की जानकारी लेना एक ट्रांसपोर्टर को भारी पड़ गया। कोरियर कंपनी का नंबर ऑनलाइन सर्च करके उसमें कॉल करके जब उसने अपने कोरियर की जानकारी मांगी तो उसे बताया गया कि दो रुपये ट्रांसफर करने पर उसका कूरियर डिलीवरी होगा। जैसे ही उसने 2 रुपये ट्रांसफर किये उसके खाते में जमा 4600 रुपये काट गया। तब उसे नंबर के फर्जी होने की जानकारी मिली।

आदर्शनगर कुसमुंडा निवासी ट्रांसपोर्टर विजय सिंह ने 11 मई को 1 कोरियर डीटीडीसी कोरियर सर्विस के माध्यम से रायपुर के तेलीबांधा के लिए भेजा था। यह कोरियर प्राप्त हुआ है या नहीं, इसकी जानकारी लेने के लिए उसने डीटीडीसी कोरियर के रायपुर शाखा का नंबर गूगल से सर्च कर हासिल किया। 13 मई को उक्त नंबर पर फोन करने के बाद कॉल बैक किसी दीपक कुमार ने किया और विजय सिंह के द्वारा कोरियर संबंधी जानकारी देने के बाद दीपक ने खुद को कोरियर कर्मी बताकर 2 रुपए के लिए कोरियर डिलीवर होने से रुकना बताया।

दीपक ने विजय सिंह को लिंक भेजकर 2 रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा और विजय ने भरोसा कर जैसे ही 2 रुपए ट्रांसफर किया उसके खाता में जमा 4600 रुपए आहरित हो गए। ठगी का आभास होते ही विजय ने कुसमुंडा थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज करा दी है।इस संबंध में पुलिस भी कई बार जागरूक कर चुकी है पर फिर भी लोग ठगी का शिकार हो जाते है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles