जांजगीर जिला के पामगढ़ में एक विवादित खेत पर 2 पक्षों ने फसल लगाने का दावा किया है| अब फसल काटने से समय दोनों पक्षों के बीच जमकर महाभारत हुई | दोनों पक्षों की शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज़ कर लिया है| मामला मुलमुला थाना के ग्राम बोहरडीह की है|
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बोहरडीह निवासी पवन बंजारे ने पुलिस को बताया की शनिवार की सुबह रोड खार के खेत में महामाया एवं सरना धान बोवाई किये थे| जिसे काटने के लिए भाभी राखी बाई, गायत्री बाई के साथ गये थे| सुबह करीब 09.30 बजे गांव के अनिल बंजारे, विजय बंजारे, रोशन बंजारे, कृष्णा बंजारे के द्वारा हम लोगों का खेत है हमारे धान को क्यो काट रहे हो कहने लगे| जो मेरे द्वारा हमारा खेत है रिकार्ड में हमारा नाम है कहकर बोलने पर अनिल बंजारे, विजय बंजारे, रोशन बंजारे, कृष्णा बंजारे आ गए | फिर गंदी गंदी गाली गुप्तार करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का पैर व हसिया से मारपीट शुरू कर दी | जिससे पीड़ित के सिर के बाये तरफ व सीना कमर में चोट लगी है| घटना को देखकर बीच बचाव करने के लिए भाभी राखी बाई, गायत्री बाई आयी तो भाभी गायत्री को अनिल बंजारे, विजय बंजारे, रोशन बंजारे, कृष्णा बंजारे मारपीट करना शुरू कर दिए | मारपीट में उसकी भाभी गायत्री के कपडे फट गये और उन्हे भी चोट लगी | लडाई झगडा को सुनकर पिता भैयाराम मां मंगतीन बाई बीच बचाव करने आये तो इन्हे भी अनिल बंजारे, विजय बंजारे, रोशन बंजारे, कृष्णा बंजारे सभी दबोच कर मारपीट कर चोंट पहुचाया|
इसी तरह कृष्णा बंजारे ने शिकायत दर्ज़ कराई की रोड खार के खेत में महामाया एवं सरना धान बोवाई किये है जिसे देखने के लिए वह 18 नवम्बर की सुबह करीब 09.30 बजे गया था जो हमारे खेत में लगे धान फसल को गांव के भैयाराम बंजारे पिता स्व रामाधार बंजारे, पवन बंजारे पिता भैयाराम बंजारे , जितेन्द्र बंजारे पिता भैयाराम बंजारे , आकाश बंजारे पिता सबीत बंजारे सभी काट रहे थे| जिन्हे काटने के लिए मै मना किया तो भैयाराम, पवन, जितेन्द्र, आकाश सभी ने खेत हमारा है| खेत में धान हम लोग बोवाई किये हे तुम मना करने वाले हमे कौन होते हो कहते हुए सभी मुझे गंदी गंदी गाली गुप्तार करना शुरू कर दिए | साथ ही मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का एवं बेशरम के डंडा से मारपीट शुरू कर दी | जिससे बाया हाथ बाया पैर पीठ में चोंट पहुंचाया | घटना को देखकर बीच बचाव करने के लिए रमेश बंजारे एवं राजकुमारी बंजारे आये जो उन्हे भी मारपीट कर चोंट पहुचाये है घटना को रोशन बंजारे अनिल बंजारे देखे व बीच बचाव किये है