2 छात्रों ने मैडम की AI से बना दी अश्लील तस्वीर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कर दिया वायरल, मचा हड़कंप

मुरादाबाद जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां 2 स्टूडेंट ने AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के जरिए महिला टीचर की अश्लील तस्वीर बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.

 

फोटो वायरल होते ही हड़कंप मच गया. महिला शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके 9वीं क्लास के दो छात्रों ने एक महिला शिक्षक की पहले अश्लील तस्वीर बनाई थी. उसके बाद दोनों ने फोटो को अलग-अलग सोशल मीडिया ग्रुपों में शेयर भी किया. तस्वीर देखने के बाद महिला शिक्षक पुलिस के पास पहुंची. महिला की शिकायत के बाद तस्वीर को वेब से हटाने की भी कोशिश की जा रही है.

सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने बताया, मामले में एक शिकायत मिली, जिसके आधार पर दो नाबालिग आरोपियों के खिलाफ आईटी अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की आगे की जांच की जा रही है.

 

Join WhatsApp

Join Now