दो तेज रफ्तार बाईक की आमने सामने भिड़ंत, 4 घायल, पामगढ़ थाना क्षेत्र की घटना

JJohar36garh News|जांजगीर जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र में आज दो तेज रफ्तार बाईक की आमने सामने भिड़ंत हो गई|  घटना में 4 लोग चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये| घायलों को डायल 112 और 108 की मदद से जांजगीर जिला हॉस्पिटल लाया गया|  जहॉ उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के कुथुर स्कूल के पास की है।

मिली जानकारी के अनुसार बाईक सवार सूरज पटेल और उसके पिता मोती लाल पटेल दोनो घुठिया से केसला जा रहे थे|  उसी दौरान सामने से शराब के नशे धुत दामोदर प्रसाद और कमलेश यादव मुड़पार से कुथुर आ रहे थे | कुथुर स्कूल के पास पहुंचे थे की दोनों की बाईक से आमने सामने भीड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की चारो बाईक सवार सड़क पर गिर पड़े | राहगीरों की मदद से 112 व 108 को सूचना दी | जिसकी मदद से घायलों को जांजगीर जिला हॉस्पिटल लाया गया|  जहॉ डॉक्टरों ने चारों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।

See also  अकलतरा के पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने दिया कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा